गोरखपुर, अगस्त 29 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के रानीपार में गुरुवार शाम नव विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। उधर, विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर व ननद के खिलाफ केस दर्ज किया है। सहजनवा थाना क्षेत्र के कोटिया निवासी अर्जुन तिवारी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि दस महीने पहले उनकी बेटी की शादी गीडा थाना क्षेत्र के रानीपार निवासी अवधेश पांडेय से हुई थी। बेटी को ससुराल में पति और अन्य सदस्य मानसिक रूप से दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 27अगस्त को अवधेश ने बेटी को बहुत मारा-पीटा था। वह प्रताड़ना से तंग आ गई थी। गुरुवार शाम को जब उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव कमरे में फंदे से झूलता मिला था। पिता की तहरीर पर पुलिस न...