शामली, जुलाई 16 -- रामपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र पूर्ण सिंह ने थानाभवन थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मीनाक्षी की शादी थाना भवन क्षेत्र के ग्राम मारूखेड़ी निवासी अक्षय कुमार के साथ हुई थी। मंगलवार को राजेश कुमार अपने भाई बालेंद्र और पुत्र विनय के साथ मीनाक्षी का हालचाल लेने उसके ससुराल मारूखेड़ी पहुंचे थे। आरोप है कि वहां मीनाक्षी के ससुर अनिल कुमार ने अपने पुत्र अभिषेक एवं सुमित पुत्र विनोद के साथ मिलकर तीनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीनों लोग घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...