उरई, नवम्बर 18 -- कोंच। डाढ़ी गांव में देवर की शादी से एक दिन पहले ससुराल में बेटी और दो मासूम बेटियों की आग से जल कर हुई मौत को लेकर मायके पक्ष के लोगों के सब्र का बांध टूट गया। उनके गांव पहुंचने से पहले तीनों का अंतिम संस्कार कर देने की खबर हंगामा कर दिया और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगा बेटी और नातिनों को जलाकर मार डालने के आरोप लगाए। डाढ़ी गांव में आरती और उसकी दो बेटियों की सोमवार सुबह जलकर हुई मौत में मंगलवार सुबह मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे और हंगामा कर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों ने बताया देवर, पति और सास ने मिलकर डीजल डालकर जलाकर मार दिया और उनके आने से पहले अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार सुबह डाढ़ी में उस हंगामा शुरू हो गया जब आरती के घर वाले गांव पहुंचे और उन्हें पता चला कि उनकी बेटी और नातिनो लेकिन ससुराल पक्ष के...