खूंटी, जून 16 -- खूंटी जिले की 12 होनहार छात्राओं ने इस बार नीट क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है। इनमें 11 छात्राएं अकेले कस्तूरबा स्कूल कर्रा की हैं जबकि एक छात्रा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खूंटी की है। सभी ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता अर्जित की है। छोटे से शहर की 12 छात्राओं द्वारा नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर जिले में हर्ष का माहौल है। जिला प्रशासन की टीम ने भी इन छात्राओं को बधाई दी है।किसे मिले कितनं नंबर? जानकारी के अनुसार, कस्तूरबा स्कूल कर्रा की रूपांजलि कुमारी को 224 अंक, पूजा कुमारी को 217 अंक, वीनिता कुमारी को 196 अंक, अलिशा कुजूर को 173 अंक, सेवानी आइंद को 136 अंक, राजकुमारी केरकेट्टा को 135 अंक, किरण कुमारी को 130 अंक, रोशनी तिग्गा को 129 अंक, दमयंती कुमारी को 126 अंक, जिरेन पूर्ति को 126 अंक और बिरसी धान को 117 अंक मिल...