मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- पारू। रघुनाथपुर गांव में शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राजद विधायक शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षित करना और सशक्त बनाना आज की जरूरत है। अगर समाज को विकसित करना है, तो बेटियों को शिक्षित करना होगा। गरीब बच्चों की पढ़ाई में कोई कठिनाई हो तो मदद की जाएगी। मुखिया वैद्यनाथ राय, प्रमोद शर्मा, धीरज शुक्ला आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...