चंदौली, दिसम्बर 21 -- चहनियां,हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम पंचायत सभागार रामगढ़ में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र की ओर से बीते शनिवार को वयस्को के लिए वित्तीय शिक्षा,जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र के प्रशिक्षक सजल कुमार शर्मा ने स्वयं सहायता समूह को बताया कि बेटियों के शादी के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है । जीवन में थोड़ी थोड़ी बचत करके बड़ा से बड़ा कार्य आसानी से किया जा सकता है। बेटियों के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलकर प्रति महीना की बचत 15 वर्षो तक कर 21वें वर्ष में बेटी के लिए आप आसानी से कुछ सोच सकती हो। इसमें शीतल गुप्ता,संगीता सिंह,लैला बेगम,प्रभा सिंह,नीतू सिंह,निशा सिंह, गुनिया बेगम,स्नेहा पाण्डेय,सरिता पाण्ड...