बागपत, जुलाई 16 -- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में प्रोबेशन विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 32 नवजात कन्याओं और उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। केक काट कर बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया। डीएम अस्मिता लाल ने बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा, सीएचसी बागपत डॉ. विभाष राजपूत आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...