भदोही, जनवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन पर शनिवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सूर्या बालिका इंटर कलोज सुरियावां में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति सदैव गंभीर रहने का लोगों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया ने बताया कि नुक्कड़ नाटक एवं कटपुतली के माध्यम से बाल विवाह मुक्त भारत और मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सीएम कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेन्टर एवं 1098 चाइल्ड हेल्पलाईन का प्रचार-प्रसार एवं पात्र लाभार्थियों का योजना का आवेदन कराया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 चाईल...