हाथरस, जनवरी 24 -- हाथरस, संवाददाता। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर बांगला डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। वहीं विभिन्न स्टालों पर जाकर उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी हासिल की। मुख्य अतिथि अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर प्राप्त) उ.प्र राज्य महिला आयोग डॉ बबीता सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को टूल किट आवास की चाबी व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम/नृत्य की प्रस्तुति दी। गृह मंत्री व मुख्यमंत्री के उद्धोधन का सजीव प्रसारण किया गया। अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पश्चमी छोर पर ब...