समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- रोसड़ा,। रोसड़ा थाना में रविवार की शाम आयोजित जनता दरबार में एक बुजुर्ग की मार्मिक पीड़ा ने माहौल को गंभीर कर दिया। बेटा और पतोहू की प्रताड़ना से त्रस्त बुजुर्ग सुशील झा ने एसपी के समक्ष अपनी व्यथा रखते हुए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि जायदाद का बंटवारा कर अलग रहने के बावजूद बड़ा बेटा उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहा है। सारा जमीन-जायदाद हड़प लेने के बाद उन्हें रोटी तक का मोहताज बना दिया गया है। छोटा बेटा मंदबुद्धि है, उसी के सहारे बुजुर्ग अपना बुढ़ापा काट रहे हैं। एसडीएम कार्यालय में वृद्धा प्रताड़ना को लेकर आवेदन देने के बाद भी अब तक न्याय नहीं मिला। इस पर अरविंद प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। जनता दरबार के दौरान एसपी एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने मौके पर ही एसडीपीओ, सर्क...