अनूपपुर, दिसम्बर 10 -- मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार सुबह घर के बाहर खुले बरामदे में सो रहे हैं पति पत्नी और नोकरानी खून से लथपथ मिले। बताया जा रहा है कि करीब चार दिन पहले देर रात को दो-तीन लोग राजेंद्र पटेल के घर पर आए थे। उनका इरादा घर के बाहर रखा धान चोरी करना था। इसके बाद से राजेंद्र धान की रखवाली के लिए घर के बाहर ही सो रहे थे। पुलिस ने हत्या करने वालों की खोज शुरू कर दी है।सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार ये मामला अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का है। बदमाशो ने तीनों के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए हैं। किसान राजेन्द्र के बेटे ने सबसे पहले खून से लथपथ शव देखे। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40 वर्ष), निवासी लखनपुर और सीमा बैगा (25 वर्ष), निवा...