मैनपुरी, जुलाई 8 -- भागमभाग की जिंदगी में अक्सर मन खराब हो जाता है। डॉक्टर के पास जाने वाले लोग छोटी-छोटी बातों पर बेचैनी की शिकायत करते हैं। बताते हैं कि मन बहुत निराश है, बुरे विचार आते हैं। कभी-कभी मन करता है कि आत्महत्या कर जिंदगी को खत्म कर लिया जाए। ऐसे लोगों को डॉक्टर जिंदगी की खूबसूरती बताते हैं और राय देते हैं कि वे इन विचारों से दूर रहेंगे तो जिंदगी खुशहाल होगी। स्वास्थ्य विभाग ने मन के विकारों को दूर करने और तनाव से निजात दिलाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं को लेकर बेहद गंभीर हो गया है। इन घटनाओं को रोकने के लिए और लोगों को तनाव से दूरी बनाने का परामर्श देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। यदि आप जीवन से हताश और निराश हैं तो टोल फ्री नंबर 14416 डायल करें। मनो चिकित...