मऊ, अक्टूबर 7 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के लामी गांव में बीते चार अक्तूबर को आई तेज आंधी-बारिश में राधे यादव का एकमात्र रिहायशी छप्पर धराशाई हो गया। छप्पर गिरने से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है तो वहीं घरेलू सामान भींगकर खराब हो गया है। अब इस परिवार की घोसी सांसद राजीव राय ने सुधि ली है। उन्होंने अपना प्रतिनिधिमंडल भेजकर पीड़ित परिवार को 20 हजार का आर्थिक सहायता चेक दिया। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिया। बीते शनिवार को तेज आंधी और बारिश से लोगों का भारी नुकसान हुआ है। पीड़ितों में से लामी निवासी राधे यादव का रिहायशी छप्पर गिर गया। उनके रहने के लिए यही एकमात्र सहारा था, क्योंकि अबतक इनको न तो आवास मिला है या न तो किसी प्रकार के अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ। छप्पर गिरने से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। वहीं, खाद्यान्न सहि...