नई दिल्ली, जनवरी 23 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के स्थित पाठक पुरवा गांव की 74 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग को दिया गया है। जांच करने पहुंची एमडीएम नानपारा के पैरों पर इलाके दर्जनों महिलाएं गिर गई। विनती करने लगीं कि हम बेघर हो जाएंगे और कहां जाएंगे? महिलाएं जोर-जोर से फूट-फूट कर रोने लगीं। इस जमीन में वन विभाग पौधरोपण करेगा, लेकिन ग्रामीण इस भूमि पर जंगल न लगाने और उनसे न छीनने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी से शिकायत भी कर चुके हैं। शुक्रवार को इसकी जांच करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी के साथ जैसे ही अधिकारियों ने निरीक्षण करना शुरू किया। इस दौरान बेघर न करने के लिए एसडीएम से हाथ जोड़कर महिलाएं एसडीएम के पैरों पर गिर गईं और फूट-फूट कर रोने लगीं। महिलाओं ने कहा कि...