बेगुसराय, जनवरी 14 -- बेगूसराय। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-दो पर गाड़ी संख्या 15566 डाउन के रुकने पर स्लीपर कोच में भटक रहे एक 12 वर्ष के बच्चे को यात्री ने आरपीएफ को सौंप दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह भागलपुर जिले के खरिक गांव निवासी झाबर सिंह का पुत्र गुलशन कुमार है। आरपीएफ ने बताया कि लड़के द्वारा बताए गए पते पर उसकी मां को सूचित करते हुए उसे बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...