बेगुसराय, जुलाई 16 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार भर के सहकारिता अधिाकोषों में प्रथम स्थान हासिल करने की खुशी बांटने के लिए बुधवार को हीरालाल चौक स्थित बेगूसराय केंद्रीय सहकारिता अधिाकोष की प्रधान शाखा में सहकार संवाद का आयोजन किया गया। इसमें सम्बद्ध सहकारी समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाबार्ड निरीक्षण की रैंकिंग के आधार पर बेगूसराय सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. को पूरे बिहार के 23 सहकारी बैंकों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस पूरे बेगूसराय जिले के सहकारिता से जुड़े लोगों की उपलब्धि बताते हुए उन्होंने और भी बेहतर करने के टिप्स बताए। उक्त अवसर पर प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान बैंक की कुल जमा राशि 300 करोड़ के लक्ष्य तक ले जाने, ऋण विस्तार करने, एन.पी.ए. ...