बेगुसराय, अक्टूबर 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले की सात विधानसभा सीटों पर नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद जांच के दौरान 9 उम्मीदवारों के नाम अस्वीकृत किए गए। वहीं 7 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये। इस प्रकार अब जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 73 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं। सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है। ये बातें डीएम तुषार सिंगला ने मंगलवार को कारगिल विजय भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। बेगूसराय जिले में चेरियाबरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय एवं बखरी (अ.जा.) विधान सभा क्षेत्र में चुनाव कराया जा रहा है। डीएम ने बताया कि संवीक्षा के दौरान बछवाड़ा विधान सभा से 3 उम्मीदवार कैलाश सहनी, जयजयराम कुमार एवं बुटन पासवान का नामांकन अस्वीकृत किया गया,। मटिहानी विधान सभा से 1 उम्मीद...