बेगुसराय, जनवरी 21 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंदर-19 क्रिकेट मुकाबले के सातवें दिन बुधवार को बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम व डंडारी क्रिकेट क्लब की टीम विजयी रही। शहर के उलाव ग्रीन पार्क पर खेले गए बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब व बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने बछवाड़ा क्रिकेट क्लब को 164 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मुकाबले में पांच विकेट खोकर 259 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से युवराज व रवि महतो ने शानदार 142 रनों की पारी खेली। वहीं, आदित्य सिंह ने 52 रनों का योगदान दिया। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवाज ने तीन व सिराज ...