मुंगेर, अक्टूबर 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थाना अंतर्गत पूर्वी किला गेट के समीप शनिवार की शाम स्टेटिक टीम ने वाहन जांच के दौरान बेगूसराय निवासी एक युवक के पास से 2 लाख 99 हजार 500 रुपये नगद बरामद किया। जिस युवक के पास से नगद राशि बरामद हुई है ,उसकी पहचान बेगूसराय पचवीर निवासी रघुवीर कुमार के रूप में हुई है। स्टेटिक टीम को युवक ने बताया कि व्यापार के लिए वह रुपया लेकर जा रहा था। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि किला गेट पर वाहन जांच के दौरान बाइक सवार की जांच की गई तो उसके पास से 2 लाख 99 हजार 500 रुपये बरामद हुआ । नगद रुपया जब्त कर मजिस्ट्रेट एवं इनकम टैक्स के अधिकारी को सौंप दिया। जिसे जिला कोषागार में जमा कर दिया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जब्त रुपए की जांच विभाग द्वारा की जाएगी। टीम द्वारा पूछताछ में ...