बेगुसराय, सितम्बर 26 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में Rs.10 की पहली शुक्रवार को किस्त भेजी गई। बेगूसराय जिले की 2 लाख जीविका दीदियों को राशि भेजी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल थे। प्रधानमंत्री ने जीविका दीदियों के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आप हमेशा बदलाव की वाहक रही हैं। आपने हर मौके पर खुद को साबित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की तारीफ करते हुए इसे मील का पत्थर बताया। मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह राशि महिलाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए दी जा रही है। यदि उनका उद्यम सफल रहा, तो आगे Rs.2,00,...