मेरठ, जनवरी 14 -- बेगमबाग रोड पर यूको बैंक के सामने मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भागने का प्रयास कर रहे ट्रक चालक ने ट्रक से दो अन्य लोगों को भी घायल कर दिया। थाना लालकुर्ती पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। गांधीनगर के दयाल वाटिका निवासी अनुज अपने दोस्त मुस्तकीम के साथ बाइक से बेगमपुल से घर आ रहे थे। वह बेगमबाग रोड पर यूको बैंक के सामने पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और अनुज-मुस्तकीम गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक ने सड़क पर खड़े दो अन्य लोगों को भी टक्कर मार दी। चालक तेजी से ट्रक लेकर फरार हो गया। लोगों ने पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनु...