फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 7 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक के प्रमुख रोडों पर बेखौफ होकर डग्गामार वाहन दौड़ते रहे। पुलिस और प्रशासन की सख्ती का भी डर नहीं दिखा। कहीं चौकी के सामने तो कहीं थानेे के नजदीक से सवारियां उठाकर वाहन दौड़ते रहे। प्रशासन को चकमा देने के लिए स्थान बदलकर सवारियां लेकर वाहन दौड़ाते रहे। हम सबसे पहले बात कर रहे हैं शहर के लालगेट से पांचालघाट रोड की। यहां से आटो और चार पहिया वाहन सवारियां लेकर अमृतपुर, राजेपुर, जरियनपुर के रोड पर चलते हैं। यहीं से प्राइवेट बसें हरपालपुर को दौड़ाई जाती हैं। सुबह को लालगेट के पांचालघाट रोड पर बसों को खड़ा करके सवािरयों को भरा जाता है। इससे सुबह को जाम की समस्या रहती है। कायमगंज के वाहन भी लालगेट के पास से भरे जाते है। शमसाबाद के आटो तो लालबत्ती के पास खड़े करके सवािर...