कौशाम्बी, जनवरी 14 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल थाना क्षेत्र में जयंतीपुर के समीप मंगलवार रात बेखौफ बदमाश ने स्कार्पियो सवार बालू व्यवसायी पर फायरिंग की। इस दौरान व्यवसायी बाल-बाल बच गए। मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव निवासी आकाश मिश्रा बालू व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह किसी काम से अपनी स्कार्पियो लेकर एक अन्य साथी के साथ प्रयागराज गए थे। लौटते वक्त रात करीब नौ बज गए। जयंतीपुर के समीप सड़क खराब होने के कारण स्कार्पियो की गति धीमी थी। इसी दौरान पीछे से अचानक एक बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए आया। उसने अंधाधुंध दो फायर झोंक दिए। दोनों गोली स्कार्पियो के करीब से निकल गई। गोलीबारी में व्यवसायी बाल-बाल बच गए। पीछा किए...