गंगापार, जनवरी 22 -- कौंधियारा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर खड़े दो ट्रैक्टरों से अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर ली। पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम कौंधियारा निवासी रवि कुमार कुशवाहा पुत्र हरिश्चंद्र के दो स्वराज ट्रैक्टर राम भवन चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े थे। बीती रात करीब दो बजे तीन चोर बाइक से पहुंचे और कुछ ही मिनटों में दोनों ट्रैक्टरों की बैटरी निकालकर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने कौंधियारा थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...