मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फव्वारा चौक के पास गुरुवार तड़के एक बाइक बेकाबू होकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार आदर्श कालोनी निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और बिना किसी कार्रवाई के शव लेकर चले गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श कालोनी पीएसी के पीछे रहने वाला सौरभ(22) पुत्र कीरत सिंह गुरुवार तड़के करीब 2:50 बजे अपने साथी सुजल(22) और समीर(25) के साथ बाइक पर पीली कोठी से फव्वारा चौराहे की ओर जा रहा था। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। बताया कि इनकी बाइक फव्वारा चौराहे से करीब 50 मीटर पहले अचानक बेकाबू होकर सड़क पर फिसल गई। इससे बाइक चला रहे सौरभ और उसके पीछे बैठा समीर व सुजल ...