श्रावस्ती, जून 8 -- श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर स्थित काली मंदिर के पास रविवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे 730 पर गिर गई। हादसे में बाइक पर सवार थाना कोतवाली देहात बहराइच के रेवली गांव निवासी तिलकराम (53) व रामदेव (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की ओर से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि दोनों किसी काम से गिलौला आए थे और काम निपटाकर वापस घर जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...