रायबरेली, जनवरी 23 -- सतांव संवाददाता। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में लालगंज मार्ग पर खपरैल का पुरवा गांव के पास शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जतुवा सीएचसी भेजा। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक ग्राम कोड़र मजरे सतांव निवासी नरेश (40 वर्ष) पुत्र लाल बहादुर अपनी बाइक से गुरुबक्शगंज की ओर से लालगंज की ओर जा रहे थे। ग्राम खपरैल के पुरवा के पास नायरा पेट्रोल पंप के सामने लालगंज की ओर से आये किसी अज्ञात वाहन ने नरेश की बाइक मे सामने से टक्कर मार दी। जिसमे नरेश गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने उसे तत्काल सीएचसी जतुवा भेजा। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय भेज दिया। निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि ...