दरभंगा, जून 19 -- बिरौल, एक संवाददाता। सिसौनी-शंकर लोहार मुख्य सड़क पर बुधवार को अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक फेरी वाले की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि दो दुर्घटना के बाद फरार हो गये। जख्मी का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। मृतक लदहो गांव के स्व. राम सहनी का 35 वर्षीय पुत्र रुदल सहनी था। जख्मी करहरी गांव के मो. शमीम के 21 वर्षीय पुत्र गौस गुलाम खान के रूप में पहचान हुई है। घटना अपराह्न करीब तीन बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव से परिजनों एवं ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर...