लोहरदगा, दिसम्बर 28 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।लोहरदगा- चंदवा सड़क पर कुजरा के रतन ढाबा लाइन होटल के पास तेज रफ़्तार बाइक के पेड़ से टकराने से मौके पर ही कुडू प्रखंड के सलगी गांव निवासी 20 वर्षीय सहदेव प्रजापति की मौत हो गई। जबकि गुल्टन महतो के 18 वर्षीय पुत्र अनिल प्रजापति और दिनेश महतो का 18 वर्षीय पुत्र सुनील प्रजापति गंभीर रूप से घायल है। हादसा शाम करीब सवा सात बजे तब हुआ जब बाईक सवार तीनों युवक बेहद तेज रफ्तार से होकर अपने घर सलगी कटईटोली जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक तेजी और लापरवाही से चलाने के कारण हादसा हुआ। सड़क की गलत दिशा में जाकर पेड़ से बाइक टकरा गयी। घायलों का लोहरदगा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...