मुजफ्फरपुर, जून 11 -- कुढ़नी। तुर्की थाने के सकरी सरैया स्थित पेट्रोल पंप के सामने बुधवार को बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर खड़ी बस में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बसों पर सवार करीब दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए। बताया जाता है कि एक बस पटना से मुजफ्फरपुर जा रही थी, जबकि दूसरी बस मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी। मुजफ्फरपुर जा रही बस के चालक अचानक झपकी आ गई। चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। उसके बाद डिवाइडर को तोड़कर दूसरी लेन पर खड़ी बस में टक्कर मार दी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया। दोनों बसों के यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन चालू कराया। दोनों बसों को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...