रायबरेली, जनवरी 14 -- सतांव,संवाददाता। रायबरेली-सेमरी मार्ग पर गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर गांव के पास अनियंत्रित पिकअप लोडर मकान की दीवार से टकरा गई। हादसे में चालक समेत दो लोग वाहन के केबिन में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से वाहन का केबिन काटकर दोनों को गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे भागू का पुरवा मजरे रूस्तमपुर गांव के रहने वाले सौरभ (21) पुत्र सुरेश और भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे उत्तरपारा गांव निवासी हिमांशु (24) पुत्र बाबूलाल पिकअप लोडर से गुरूबख्शगंज से रायबरेली की ओर आ रहे थे। इसी बीच बुधवार सुबह करीब छह बजे पिकअप लोडर रायबरेली-सेमरी मार्ग पर गुरूबख्शगंज थाने के...