महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार मदरसा शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनका दाहिना हाथ टूट गया, जबकि आंतरिक चोटें भी लगी हैं। घायल शिक्षक का इलाज केजीएमयू लखनऊ में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल के पुत्र ने चौक थाने में पिकअप चालक के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। ग्राम गौहरपुर थाना पुरन्दरपुर निवासी मेहदी हसन पुत्र मोहम्मद रसीद ने चौक थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके पिता मोहम्मद रसीद पुत्र अली मोहम्मद वेलवा (रजवल) मदरसे में शिक्षक हैं। बीते 5 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे वह साइकिल से पढ़ाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान विजयपुर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गए।...