उन्नाव, जुलाई 15 -- औरास, संवाददाता। थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित पंचमखेड़ा गांव के पास मंगलवार सुबह डीसीएम बेकाबू होकर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में डीसीएम मालिक के बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक और वह खुद घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस चालक ने घायलों को सीएचसी औरास पहुंचाया। हरियाणा प्रांत के जिला सोनीपत के थाना विचाडा के जाकसी गांव के रहने वाला दयानंद डीसीएम चालक है। वह जिला व थाना करनाल के गकसीना गांव निवासी सुरेंद्र व उसका उन्नीस वर्षीय बेटा आशु के साथ डीसीएम में करनाल से अंडा लादकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते से गोरखपुर ले जा रहे थे। मंगलवार सुबह डीसीएम औरास थाना क्षेत्र के पंचमखेड़ा गांव के पास पहुंचे। तभी डीसीएम अचानक बेकाबू होकर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकराकर ...