मधुबनी, जनवरी 21 -- रहिका। दरभंगा-जयनगर एनएच 527-बी पर ककरौल चौक के समीप मंगलवार देर रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक बाइक समेत चालक को घसीटते हुए करीब 50 मीटर दूर तक ले गया। हादसे में बाइक चला रहे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना वीभत्स था कि ट्रक के नीचे फंसने से मृतक का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव के अवशेषों को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि मृतक की पहचान बिस्फी प्रखंड के भोज परौल गांव निवासी भोगेंद्र यादव (55 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, उसी गांव का राजेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी है। उसे पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों बाइक सवार ...