मैनपुरी, जनवरी 14 -- नगर में जीटी रोड पर मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आधी रात को एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बिजली पोल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पोल टूटकर जमीन पर गिर गया। टक्कर के बाद ट्रक पास में रखे खोखे, दुकानों के सामान और एक झोपड़ी को रौंदता हुआ निकल गया। गनीमत रही कि हादसा रात के समय हुआ, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे गिहार कॉलोनी के निकट जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने विद्युत पोल को टक्कर मार दी। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। टूटे पोल के कारण सड़क पर करंट दौड़ने लगा, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तारों को पोल से अलग किया और टूटे पोल को सड़क किनारे ल...