बाराबंकी, नवम्बर 4 -- बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र के देवा- फतेहपुर मार्ग पर सोमवार की देर रात विशुनपुर गांव के पास कल्याणी नदी के पुल पर कार और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें छह लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि किशोर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। उधर भीषण हादसे के बाद देवा-फतेहपुर मार्ग पर रास्ता जाम हो गया। मौके पर पहंुची पुलिस ने जेसीबी मंगाकर दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कराया। तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। हादसे की खबर लगते ही घटना स्थल पर देर रात डीएम और एसपी भी पहंुच गए। फतेहपुर कस्बा के मुंशीगंज रोड निवासी प्रदीप रस्तोगी का परिवार सोमवार की सुबह गिरधरगोपाल की नई कार से कानपुर के बिठूर गए थे। वहां से...