नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, का. सं.। दक्षिणी दिल्ली के साउथ मोती बाग में रिंग रोड पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने दिल्ली पुलिस की कार को टक्कर मार दी। हादसे में कांस्टेबल प्रह्लाद मीना घायल हो गए। उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मंगलवार रात करीब 11:10 बजे वसंत विहार निवासी कांस्टेबल प्रह्लाद, एएसआई श्याम सुंदर सरकारी गाड़ी से इलाके में पेट्रोलिंग पर निकले थे। रिंग रोड पर एमसीडी को-एड प्राइमरी स्कूल, साउथ मोती बाग के पास प्रह्लाद कार का टायर चेक करने लगे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कांस्टेबल प्रह्लाद को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद एएसआई श्याम सुंदर ने ट्रक चालक प्रतापगढ़, यूपी निवासी 22 वर्षीय अंजीत वर्मा को धरदबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...