झांसी, दिसम्बर 23 -- सीपरी बाजार थाना क्षेत्र भीषण हादसा हुआ। मंगलवार देर शाम झांसी-ग्वालियर एनएच पर एक विवाहघर के पास तेज रफ्तार बेकाबू ऑयल टैंकर ने महिला शिक्षक को रौंद दिया। टैंकर के पहिए उसके ऊपर से निकल गए। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है निवासी निधि गुप्ता की शादी साल 2021 में झांसी के बड़ागांव गेट बाहर मास्टर कॉलोनी के रहने वाले टैक्स बार वकील आंनद गुप्ता से साथ हुई थी। निधि दतिया (मप्र) के उन्नाव बालाजी स्थित एक सरकारी इंटर कॉलेज में शिक्षक थीं। मंगलवार को निधि स्कूल गई थी। देर शाम अपनी स्कूटी से वापस घर आ रही थी। जैसे ही ग्वालियर एनएच पर एक विवाहघर के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज गति से आ रहा ऑयल टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कूटी के परखचे उ...