गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र की स्कार्डी ग्रीन सोसाइटी में 29 मई की रात बेकाबू कार ने गेट में टक्कर मार दी। गेट खोलने के लिए चला गार्ड घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। आईसीयू में भर्ती गार्ड की हालत नाजुक बनी हुई है। गार्ड की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शाहपुर बम्हैटा गांव में रहने वाली निशा का कहना है कि उनके पति परमानंद कविनगर औद्योगिक क्षेत्र से सटी स्कार्टी ग्रीन सोसाइटी में गार्ड की नौकरी करते हैं। 29 मई की शाम करीब पांच बजे उनके पति सोसाइटी के गेट नंबर-दो पर ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान टावर चार-डी में रहने वाला रूचिर भार्गव गाड़ी लेकर आया। आरोप है कि रूचिर भार्गव नशे की हालत में था। गाड़ी देखकर उनके पति परमानंद गेट खोलने के लिए गए तो रूचिर भार्गव ने गेट में टक्कर मार ...