फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- शिकोहाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में बेकाबू कार ने बिजली के पोल सहित दुकान के वाहन खड़ी कार में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग घायल हो गए। पीड़ित ने वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है। रामगोपाल पुत्र मनोज कुमार निवासी विकास बाजार नगला खंगर ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि 26 दिसंबर की शाम उरावर की तरफ से आ रही गाड़ी नम्बर यूपी 83 बीएच 7561 के चालक ने गाड़ी को लापरवाही, तेज गति चलाते हुए बिजली के पोल में टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से बिजली के 3 पोल टूटकर गिर पड़े। पीड़ित की दुकान के आगे खडी पीड़ित के छोटे भाई देवेन्द्र की गाड़ी कार में टक्कर मार दी। हादसे में पीड़ित के भाई की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में अनिल कुमार पुत्र मिजाजीलाल निवासी ग्राम नगला खंगर सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के बाद गाड़ी...