गिरडीह, दिसम्बर 25 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो के पहले बरगियातरी मोड़ के पास बुधवार को बेकाबू कार ने सामने से बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल दोनों युवक रिश्ते में मौसेरे भाई लगते हैं। इस सम्बन्ध में बताया गया कि खिड़कियामोड़ के निवासी सूरज राय बाइक से अपने दादा के श्राद्ध का सामान लेकर अपने मौसेरे भाई चिलीगिली के गुड्डू राय के साथ खिड़किया मोड़ लौट रहे थे। इसी दौरान पालमो गांव के पहले मोड़ के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात कार ने बाइक को जोरदार धक्का मार दिया। जिसके कारण बाइक सवार सूरज राय ( 25 ) और गुड्डू राय ( 24 ) बाइक सहित सड़क के किनारे फेंका गए और कार धक्का मारकर फरार हो गई। इस घटना में सूरज राय का एक पैर बुरी तरह से कट गया है जबकि गुड्डू राय का एक...