आगरा, दिसम्बर 20 -- शहर के बाजारों से लेकर हाइवे तक सकरे हो गए हैं। इसके पीछे मुख्य कारण है यह है कि दुकानदारों ने प्रतिष्ठानों के बाहर ही फुटपाथ की सड़कें घेर ली हैं। इससे मार्ग सकरे हो गए हैं और पल-पल जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर के लक्ष्मीगंज में तो दुकानदारों ने सड़क पर ही लोहे की सरिया, कढ़ाई को सहित अन्य सामान रख लिया है। इससे हादसे का भी खतरा बना रहता है। लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कतें होती हैं। शहर मुख्य बाजारों के अलावा लक्ष्मीगंज की सड़क पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में हैं। सड़क पर दुकानदरों ने अपने सामानों का रख लिया है। इससे जाम की स्थिति बनती रहती है। वहीं शहर के लक्ष्मीगंज में तो लोहे के कारोबारियों ने भी सड़क पर ही सरिया, कढ़ाई व अन्य अपना सामान रख दिया है। रात को भी सामान सड़क पर पड़ा रहता है। सर्दी मौसम है कोहरा भी ...