आगरा, अगस्त 24 -- थाना फतेहपुरसीकरी पुलिस ने बीते दिनों हुई युवक की हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसकी मौसी के दामाद ने की थी। मौसी के दामाद ने युवक की हत्या का ऐलान भी किया था। पुलिस ने उसको जेल भेज दिया है। बता दें कि ग्राम सैमरा (खंदौली) का रहने वाला अजीत परमार फतेहपुर सीकरी के ग्राम नगला धीरू में अपनी मौसी के पास रहकर हलवाई के यहां नौकरी करता था। 19 अगस्त की रात्रि उसकी हत्या कर दी गई। चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान शक होने पर मौसी के दामाद आकाश पुत्र सुंदर सिंह निवासी हतीसा (हाथरस) को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ में आकाश ने बताया कि वह चार महीने पूर्व अजीत के गांव सैमरा में अपनी पत्नी स...