नई दिल्ली, जुलाई 14 -- बेअदबी के मामलों को लेकर सख्ती बरतने के फैसले पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए पंजाब कैबिनेट ने इससे संबंधित एक बिल को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी मिलने के बाद आज ही इस बिल को विधानसभा में भी पेश किए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि अभी तक पंजाब में बेअदबी के मामले में कोई गंभीर सजा देने का प्रावधान नहीं है, इसी के चलते पंजाब की मान सरकार बेअदबी को लेकर एक सख्त कानून बनाने की तैयारी में है। पंजाब में काफी पहले से ही बेअदबी के मामलों में लंबे समय से कड़ी सजा देने की मांग चली आ रही है। इस बिल के कानून बनते ही पंजाब में धार्मिक स्थलों या धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वालों को उम्रकैद की सजा होगी। इसके अलावा ऐसे मामलों में विशेष अदालतें भी गठित की जा सकेंगी और जो भी व्यक्ति बे...