घाटशिला, दिसम्बर 30 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के बेंद गांव निवासी सुदीप साव 30 विगत 16 अक्टूबर से लापता है। इस संबंध में सोमवार को सुदीप के परिजन समाजसेवी टुलू साव के साथ थाना पहुंच कर गुमशुदा का मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सुदीप साव गांव के ही सजल साव के परिवार के साथ गम्हारिया में रहता था। सजल साव और उसके परिवार के लोग भी गायब हैं। सुदीप साव ने 16 अक्टूबर को अपने मोबाइल फोन नंबर से फोन कर कहा कि वह गम्हारिया में नहीं रहेगा। गांव वापस आएगा। इसके पश्चात सुदीप से कोई संपर्क नहीं हुआ और उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदार के यहां भी खोजबीन की। परंतु कुछ पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...