नई दिल्ली, जून 15 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी सोमवार को होनी थी। मगर, ईरान के साथ बढ़ते सैन्य तनाव और घरेलू विवाद के कारण इसे टालना पड़ा है। अवनेर अपनी पार्टनर अमित यार्डेनी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, शादी की तैयारियों ने तब विवाद खड़ा किया जब सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू परिवार पर गाजा में बंधकों के कैद होने के बावजूद उत्सव मनाने का आरोप लगाया। कई संगठनों ने तेल अवीव के उत्तर में किबुत्ज याकुम के रोनिट्स फार्म इवेंट हॉल के पास प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। यह भी पढ़ें- यूरोप में कौन सा देश है भारत का सबसे भरोसेमंद दोस्त? जयशंकर ने बताया यह भी पढ़ें- तेहरान के आसमान में उड़ेंगे इजरायल के विमान, हर कोने में हमला; नेतन्याहू की धम...