नई दिल्ली, जनवरी 11 -- इजरायल की प्रधानमंत्री सारा नेतन्याहू की एक तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की तरफ से एक महत्वपूर्ण बयान जारी करने के साथ सारा नेतन्याहू की एडिटेड फोटो पोस्ट की गई है। लगों का कहना है कि मामला यह नहीं है कि इसमें एडिटेड फोटो का इस्तेमाल किया गया लेकिन सरकार की किसी उपलब्धि को दिखाने के लिए बेवजह राजनेता के परिवार को सॉफ्टवेयर के जरिए शामिल कर देना, नैतिकता के खिलाफ है। तस्वीर में क्या है इजरायल की राजनीति कवर करने वाली पत्रकार शाही जेंदेनियो ने कहा, अब तक सरकार की उपलब्धियां दिखाने के लिए जो भी तस्वीरें प्रस्तुत की जाती थीं वे ऑथेंटिक होती थीं। उन्होने कहा, पहली बार है जब इस तरह की तस्वीर डेटाबेस में आई है। इसमें बेवजह सारा नेतन्याहू को शामिल किया गया है। इसमें उनकी ऐसी तस्वीर ...