लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- लखीमपुर, संवाददाता। नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत सिरैंचा में लोगों के बैठने के लिए बेंच बनाने में घपलेबाजी सामने आई है। 28 बेंच निर्माण का पैसा निकाला गया जबकि जांच में 13 बेंच ही मिलीं। 15 बेंच की करीब एक लाख पांच हजार की धनराशि दुरुपयोग का मामला सामने आने पर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी हरिवंश लाल को तत्काल प्रभाव से कार्यालय से सम्बद्ध कर लिया है। वहीं विस्तृत जांच एडीपीआरओ को सौंपी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि बीडीओ नकहा की आख्या पर अवर अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा व सहायक विकास अधिकारी पंचायत गोर्वधन प्रसाद ने नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत सिरैंचा की जांच की। गांव के मुख्य मार्ग जो भोजपुर होते हुए अमृतागंज मेन मार्ग पर मिलता है। गांव के मुख्यमार्ग में अजय सिंह, अमर सिंह के मकान के पास से...