गिरडीह, सितम्बर 6 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के कर्णपुरा में महिला डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इस कॉलेज से बेंगाबाद की एक अलग पहचान मिलेगी और शिक्षा के क्षेत्र में यह धरोहर साबित होगा। बेंगाबाद का महिला कॉलेज गिरिडीह जिला में दूसरा ऐसा कॉलेज होगा जो महिलाओं के लिए होगा। गांडेय की विधायक और मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चियों की परेशानी को देखते हुए विस चुनाव के दौरान बेंगाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना कराने की घोषणा की थी और कॉलेज भवन निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी गई थी। घोषणा के अनुरूप धरातल में अब कार्य दिखने लगा है। लगभग 37 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज भवन का निर्माण कार्य में गति आ गई है। महिला कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र की छात्राओं को बड़ी राहत मिलनेवाली है...