गिरडीह, सितम्बर 29 -- ्रबेंगाबाद, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर बेंगाबाद पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर है। बेंगाबाद सीओ अमीर हमजा और थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। बेंगाबाद थाना से निकाला गया फ्लैग मार्च चौक चौराहे के अलावा कई पूजा पंडालों का भ्रमण कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया और पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से पूजा पंडालों एवं आसपास की जगहों पर विशेष रूप से पुलिस बलों की तैनाती करने की बात कही गई। वहीं चौक चौराहे पर भीड़ को देखते हुए चौकीदारों को भी पहरेदारी पर बैठा दिया गया है। मौके पर थाना प्रभारी के अलावा एसआई विजय मंडल, उदय नारायण सिंह ...